साइकिल पर सवार होने के लिए अखिलेश ने दयाशंकर को दिया खुला अॉफर

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2016 - 08:41 AM (IST)

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आए दयाशंकर सिंह अब साइकिल पर सवार हो सकते हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक समारोह में भाजपा से निकाले गए दयाशंकर को पार्टी ज्वाइन करने का खुला निमंत्रण दिया। अखिलेश ने कहा कि अगर दयाशंकर हां बोलते हैं तो वे उन्हें इसी समय पार्टी ज्वाइन करा सकते हैं। दरअसल जिस समय अखिलेश यादव ने यह बात बोली उस समय दयाशंकर भी देवी अवॉर्ड के समारोह में मौजूद थे।

दयाशंकर को दिया सपा में शामिल होने का अॉफर
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी राष्ट्रीय अमित शाह के वार पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा का दिल बहुत ही छोटा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह कई नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं उसी तरह अगर भाजपा के लोग समाजवादी पार्टी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। अखिलेश ने दयाशंकर का नाम लेते हुए कहा कि अगर वे सपा में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।

अमित शाह पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वो आज इटावा आयोजित महारैली में बोल रहे थे कि उत्तर प्रदेश में विकास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि शाह को इस बात का पता ही नहीं है कि जहां पर उनका हैलीकॉप्टर उतरा था वो हमने ही बनवाया था। अखिलेश ने कहा कि जिस मंच से शाह ने रैली को संबोधित किया वो मैंने और नेताजी ने तैयार करवाया था।

कौन हैं दयाशंकर सिंह:-
दयाशंकर सि‍ंह बलि‍या के रहने वाले हैं। 
1997-98: लखनऊ यूनिवर्सिटी छात्रसंघ महामंत्री
1999: लखनऊ यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष
2000: बीजेवाईएम के प्रदेश महामंत्री
2003: बीजेवाईएम के प्रदेश उपाध्यक्ष
2004: बीजेवाईएम के राष्ट्रीय महामंत्री
2005: बीजेवाईएम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
2007: विधानसभा चुनाव लड़े, लेकि‍न हारे गए 
2010: प्रदेश बीजेपी में महामंत्री
2015,16: 2 बार एमएलसी चुनाव हारे
2016: 12 जुलाई को यूपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बने 
2016: 20 जुलाई पद से हटाए गए।
इसके बाद इनकी पत्‍नी स्‍वाति‍ सि‍ंह को बीजेपी महि‍ला मोर्चा के अध्‍यक्ष बनाया गया।

Up Breaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें