CM ने की शादी अनुदान योजना की शुरुआत, गरीब परिवारों को मिलेगा लाभ

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2016 - 12:53 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को शादी अनुदान योजना की शुरुआत की। इस योजना के अनुसार गरीब परिवार की बेटियों को सरकार शादी के लिए 20 हजार रुपए का अनुदान देगी। 6-10 दिसंबर तक पूरे सूबे में अभियान चलाकर 2 लाख चयनित लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

आपको बता दें कि अभी तक गरीब लड़कियों की शादी के लिए उनके परिजनों को 10 हजार रुपए का अनुदान दिया जाता था। अब 10 हजार के इस अनुदान को बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दिया गया है। इस तरह कुल चयनित लाभार्थियों को 400 करोड़ रुपए बांटे जाएंगे। इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन बीताने वाले परिवारों को दिया जाता है।

UP Latest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें