CM अखिलेश ने PM मोदी को लिखा खत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2016 - 11:59 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लखनऊ और वाराणसी में प्रस्तावित सड़क और पुलों से जुड़ी कुछ परियोजनाआें का काम शुरू करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में पिपराघाट पुल, कुकरैल नाले पर फ्लाईआेवर, सीमैप के पास संकरे नाले पर पुलिया के निर्माण तथा तेलीबाग के निकट 700 मीटर सड़क के चौड़ीकरण की कार्य अनुमति प्रदान कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया है। प्रवक्ता के मुताबिक इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी में शिवपुर-लहरतारा (फुलवरिया) मार्ग के चार लेन चौड़ीकरण के लिए 396. 54 करोड़ रुपए की अनुमानित धनराशि को शीघ्र अवमुक्त कराने का आग्रह भी किया है। अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने इस तथ्य का उल्लेख भी किया है कि दिलकुशा एवं जनेश्वर मिश्र पार्क के मध्य (गोमती नदी) पर बनने वाले पिपराघाट सेतु को सेना की आपत्ति के कारण रोक दिया गया है।

काम रुकने से जनता को हो रही परेशानी
इस हेतु नवम्बर 2015 एवं जुलाई 2016 में रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर वर्किंग परमिशन प्रदान करने का अनुरोध किया गया था। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार गोमती बैराज से खुर्रमनगर तक बनने वाली सड़क के लिए कुकरैल नाले पर फ्लाईआेवर का कार्य भी रुका है। इनके अलावा सीमैप के पास पुलिया के चौड़ीकरण एवं तेलीबाग के निकट सड़क के चौड़ीकरण का कार्य भी लम्बित है। इससे आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

UP Latest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें