CM ने किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास, कहा- 2017 में जरुर जाएंगे नोएडा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2016 - 12:34 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को लखनऊ से ही नोएडा को 27 परियोजनाओं की सौगात दी। अपने सरकारी आवास से वह नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की प्रमुख योजनाओं का शुभारम्भ, लोकार्पण और शिलान्यास किया।

जानिए और क्या-क्या कहा अखिलेश यादव ने:-
* 4357 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण
* नोएडा को 27 परियोजनाओं की सौगात
* कई हाथी नोएडा में खड़े ,कई लखनऊ जाने की राह देख रहे
* कई लोगों के काम कागजों और सपनों मे रह गए
* सभी लोग जानते सपा ने काम किया जमीन पर उतारा
* नोएडा के लोगों को और सुविधाएं देने पर जोर
* पूरा देश बैंकों की लाइनों में खड़ा है
* केंद्र के लोग जानते हैं कि नोएडा में कितना काम हुआ
* सपा के साथ काम और भाग्य दोनों हैं
* केंद्र सरकार को 2.5 साल का हिसाब देना होगा
* पिछले चुनाव में बसपा ने अपना वोट बीजेपी को ट्रांसफर किया था
* यूपी के हर जिले में विकास के बराबर काम हुए
* सपा ने फोरलेन और एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया
* पहले चुनाव में मिलीभगत का कर्ज आज तक उतार रही बसपा
* केंद्र की कई योजनाओं के निर्माण में कई किसानों की जमीनें गईं
* पीड़ित किसानों की समाजवादी पार्टी ने मदद की
* कई योजनाओं के लिए किसानों ने खाई लाठियां
* हमारी योजनाओं को किसी किसान ने विरोध नहीं किया
* सपा ने फोन पर एंबुलेंस पहुंचाने की सुविधा दी
* 2017 में हम नोएडा में जरुर जाएंगे
* कैशलेस इकोनॉमी के लिए नहीं किए गए कोई इंतजाम
* लाइन खत्म नहीं, लंबी होती जा रही हैं

UP Breaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें