कानपुर ट्रेन हादसा: CM अखिलेश ने की घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2016 - 02:10 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर के पास हुई रेल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और मामूली चोट खाने वाले यात्रियों को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा के साथ ही हादसे के शिकार हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।

रेलवे को हर सम्भव सहयोग प्रदान करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायल यात्रियों के उपचार की मुकम्मल व्यवस्था कराने के निर्देश देते हुए कहा है कि घायल यात्रियों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को रेलवे प्रशासन को हर सम्भव सहयोग प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं।

हादसे में 65 यात्री घायल, 25 की हालत गंभीर
गौरतलब है कि आज सुबह कानपुर के निकट रूरा स्टेशन के पास अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण 65 यात्री घायल हो गए। इनमें से 25 की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के बाद तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें