चुनाव से पहले यूपी सरकार का बड़ा एलान, 7वें वेतन आयोग को दी मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2016 - 01:32 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। कैबिनेट की बैठक में 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को भी मंजूरी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि सूबे की अखिलेश यादव सरकार की राज्य विधानसभा चुनाव के पहले संभवत: मंत्रिमंडल की यह अंतिम बैठक होगी।

कैबिनेट में इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर:-

* शहीद के माता-पिता को 5 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि देने का प्रस्ताव
* वेतन समिति की सिफारिशों पर कैबिनेट की मंजूरी
* 27 लाख कर्मचारियों,पेंशनरों से जुड़ी राज्य वेतन समिति की पहली रिपोर्ट की सिफारिशों पर फैसला
* वित्त वर्ष 2016-17 के दूसरे अनुपूरक बजट का प्रस्ताव पास
* वित्त वर्ष 2017-18 कें अंतरिम बजट और 5 महीने के लेखानुदान का प्रस्ताव पास
* समाजवादी स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी
* विशेषज्ञ डाॅक्टरों को 70 साल तक पुनर्नियुक्ति का प्रस्ताव पास
* सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन का लाभ देने का प्रस्ताव पास
* नगरपालिका परिशद रामपुर में 1 हजार लोगों की क्षमता आॅडिटोरियम बनाने का प्रस्ताव पास
* रामपुर में गांधी समाधि के जीर्णोद्धार के लिए बजट बढ़ाने का प्रस्ताव पास
* बहराइच में मिहीपुरवा को नई तहसील बनाने का प्रस्ताव पास
* बहराइच की सदर,नानपारा,महसी और कैंसरगंज तहसील का पुनर्गठन का प्रस्ताव पास
* इटावा की तहसील जसवंतनगर के 9 गांवों को जसवंतनगर से अलग कर सैफई से जोड़ने का प्रस्ताव पास
* एसटीएफ में खराब पड़े 26 वाहनों के बदले नए वाहन खरीदने का प्रस्ताव पास
* वैट नियमावली में संषोधन का प्रस्ताव पास
* बंद सिनेमाघरों को फिर शुरु करने को प्रोत्साहन योजना का प्रस्ताव पास
* जिला मुख्यालय को 4 लेन सड़क से जोड़े जाने की योजना के तहत बरेली,बदायूं फैजाबाद,अंबेडकरनगर के पुनरीक्षित प्रस्ताव पास
* इलेक्ट्रानिक डाटा प्रोसेसिंग समूह ख संवर्ग नियमावली का प्रस्ताव पास
* गोरखपुर के रामगढ़ ताल का सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव पास

UP Breaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें