अखिलेश यादव ने ममता के ‘मृत्यु कुंभ’ के बयान से जताई सहमति, कहा- ‘जो कहा, सही कहा’

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 11:26 PM (IST)

Lucknow News: तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के ’मृत्यु कुंभ’ संबंधी बयान से सहमति जताते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के बारे में कहा है वह सही है। उनके राज्य से भी लोगों ने जानें गंवाई हैं।
PunjabKesari
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बंगाल और अन्य राज्यों से आए लोगों की एक बड़ी संख्या में मौत हुई है। एफआईआर भी नहीं दर्ज हो रही है। इस कुंभ में सबसे ज्यादा लापता व्यक्तियों के मामले हैं, सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। स्नान के लिए जल की गुणवत्ता में कमी से तमाम लोग स्नान के बाद बीमार हो गए हैं। उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए। मृतक आश्रितों को मुआवजा दिया जाना चाहिए।
PunjabKesari
'कुंभ' तो सदियों से होता आ रहा है'
अखिलेश यादव ने कहा कि यह 'महाकुंभ' क्यों आयोजित किया गया? 'कुंभ' तो सदियों से होता आ रहा है, उसमें श्रद्धालु भी आते रहे हैं, कुंभ प्राचीन काल से चलता आ रहा है। व्यवस्था करने की जिम्मेदारी किसकी थी? जब सीएम ने कहा कि 100 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था की गई है, तो लोगों का भरोसा और बढ़ गया। जब उन्होंने मशहूर हस्तियों और अन्य नामचीन लोगों को बुलाया, तो लोगों को भरोसा हुआ कि व्यवस्था अच्छी होगी। लेकिन असल में ऐसा नहीं हुआ। बीजेपी जनता की भावनाओं का फायदा उठा रही है। इसी कुंभ में सबसे ज्यादा गुमशुदगी के मामले सामने आए, इसी कुंभ में सबसे ज्यादा मौतें हुईं, इसी कुंभ में सबसे ज्यादा लोग बीमार हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static