अखिलेश यादव ने की पार्टी नेताओं से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील, कहा- वायरस से रहें सतर्क

punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 03:26 PM (IST)

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी पार्टी नेताओं से कोरोना का टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि वे इस वायरस से बचाव के लिए पूरी तरह सतर्क रहें। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी राज्य मुख्यालय में हुई पार्टी के विधान परिषद सदस्यों की बैठक में अखिलेश ने सभी से टीका लगवाने की अपील की। अखिलेश ने सभी पार्टी नेताओं से कहा कि कोरोना संकट से बचाव के लिए हमें सतर्क और सजग रहना होगा।

गौरतलब है कि गत जनवरी में जब कोविड-19 का टीका आया था तब अखिलेश ने कहा था कि उन्हें डॉक्टरों पर तो भरोसा है, लेकिन सरकार पर नहीं और वह 'भाजपा की वैक्सीन' नहीं लगाएंगे। अखिलेश ने सरकार से जानना चाहा था कि गरीबों को मुफ्त में टीका कब लगवाया जाएगा। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की थी कि वह कोविड-19 टीके के सुरक्षित और असरदार होने के बारे में उपलब्ध डाटा सार्वजनिक करें।

Content Writer

Moulshree Tripathi