योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश ने ली चुटकी, कहा- राम-सीता और रावण को भी मिले पेंशन

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 03:03 PM (IST)

लखनऊः योगी सरकार ने 60 वर्ष से ऊपर की उम्र वाले 10 लाख साधु-संतों को वृद्धावस्था पेंशन योजना में शामिल करने का फैसला किया है, जिस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि साधु संतों को हर महीने 20 हजार रुपये पेंशन मिलनी चाहिए। रामलीला करने वालों को भी पेंशन मिले। भगवान राम और माता सीता को भी पेंशन मिलनी चाहिए। इसके बाद अगर कुछ बच जाए तो रावण को भी पेंशन मिले।

प्रयागराज में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद योगी ने हर निराश्रित महिला को, हर दिव्यांग व्यक्ति को मिलने वाली पेंशन की राशि में 100 रुपए प्रतिमाह का इजाफा कर दिया। सरकार पेंशन बांटने के लिए पूरे राज्य में विशेष कैंप लगाएगी। सीएम योगी ने कहा, ‘हर निराश्रित जन(महिलाओं और दिव्यांग जन सम्मिलित) को 400 की बजाए 500 रुपये प्रति माह की पेंशन दी जाएगी’।

Deepika Rajput