अखिलेश यादव की दो टूक, कहा- चाचा के आने से सब मामला ठीक, यूपी में बनेगी सपा की सरकार

punjabkesari.in Thursday, Feb 17, 2022 - 09:41 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में समाजवादी विजय यात्रा के दौरान सपा संरक्षण मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में एक रथ पर अखिलेश और शिवपाल दिखाई दिए। इस दौरान अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि चाचा के आने से अब मामला ठीक हो गया है। विधानसभा चुनाव से पहले चाचा के साथ आने से समाजवादी पार्टी को फायदा मिलेगा। इसके साथ दावा किया कि यूपी में प्रचंड बहुमत से सपा की सरकार बनने जा रही है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अपने गृह जनपद इटावा में जनता से हुए रूबरू हाथ हिला कर जनता का अभिवादन किया।

 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दो चरण समाप्त हो चुका है। तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को होना है। वहीं, सभी पार्टियां बचे हुए 5 चरणों के वोटरो को साधने के लिए प्रचार- प्रसार कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी अपने बेटे के लिए चुनावी मैदान में उतरने के लिए करहल विधानसभा में पहुंचे है, जहा उन्होंने जनता को संबोधन करते हुए कहा कि आज मुझे बहुत खुशी है आप सबके बीच आकर। विशाल भीड़ है यहां, इससे यह साबित हो रहा है कि जनता चाहती है कि यहां सपा की सरकार बने।
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj