रावण का उदाहरण हैं अखिलेश यादव: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 02:15 PM (IST)

UP News: महाकुंभ में अव्यवस्थाओं को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे है। इस पर अब प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अखिलेश यादव पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि ''अगर सब राम हो जाएंगे तो रावण कहां जाएंगे।''

अनिरुद्धाचार्य ने की यमुना आरती की तारीफ 
बता दें कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ताज नगरी आगरा में चल रहे ताज महोत्सव आयोजन में पहुंचे। इस दौरान वो आगरा नगर निगम की ओर से वाराणसी की तरह यमुना आरती के आयोजन में वृंदावन से यमुना किनारे पहुंचे और भव्य आरती में शामिल हुए। उन्होंने मथुराधीश मंदिर में पहले पूजा अर्चना दर्शन किए उसके बाद यमुना आरती की। उन्होंने यमुना आरती की तारीफ की और कहा कि यमुना मैया को साफ रखना चाहिए।

अखिलेश यादव पर बोली ये बात 
प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन पर अखिलेश यादव द्वारा जो सवाल उठाए जा रहे हैं, इस बारे में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर सब राम हो जाएंगे तो रावण कहां जाएंगे?

यह भी पढ़ेंः महाकुंभ संपन्न होने के बाद भी बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालु, आनंद के साथ संगम में लगा रहे डुबकी
सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 महाशिवरात्रि के दिन बुधवार को संपन्न हो गया, लेकिन मेले के दौरान भारी भीड़ की वजह से संगम में डुबकी लगाने से वंचित रह गए श्रद्धालु अब भीड़ कम होने से यहां आ रहे हैं और संगम में स्नान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का आना अभी भी जारी है। जानकारी देते हुए जल पुलिस के प्रभारी जनार्दन साहनी ने बताया कि आम दिनों की तुलना में संगम में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ है और लोग आनंद के साथ संगम में डुबकी लगा रहे हैं। जल पुलिस के साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी सुरक्षा में तैनात है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static