महाकुंभ में उमड़े आस्था के महासागर से अखिलेश यादव परेशान: केशव मौर्य बोले- ‘केजरीवाल के झूठ-लूट को जनता ने नकारा’

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 01:27 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को मेरठ पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के मुद्दे पर कहा कि प्रधानमंत्री की गारंटी से दिल्ली में कमल खिला है। साथ ही साथ समाजवादी पार्टी पर भी उपमुख्यमंत्री ने जमकर कटाक्ष किया।
PunjabKesari
दिल्ली में भाजपा को ऐतिहासिक विजय मिली
दरअसल, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एबीवीपी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मेरठ पहुंचे थे। इस दौरान सबसे पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक विजय मिली है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के विश्वास पर दिल्ली में कमल खिला है। इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्व की किसी भी राजधानी से अच्छी राजधानी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही दिल्ली बन सकती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने जो सज़ा सुनाई है उसका वो स्वागत करते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों से किए हुए वादों को पूरा करके दिल्ली को और बेहतरीन बनाएगी और दिल्ली में विकास के कार्य कराए जाएंगे।

कुंभ के लिए डबल इंजन की सरकार का खज़ाना खुला
इस दौरान उन्होंने कुंभ मेले पर भी बयान देते हुए कहा कि आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का कुंभ मेले में सैलाब उमड़ रहा है और इस उमड़ते हुए सैलाब को देखकर अखिलेश यादव को दिक्कत हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान कहा कि कुंभ के लिए डबल इंजन की सरकार का खज़ाना खुला हुआ है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक आपदा के रूप में थी और दिल्ली की जनता ने उसे अब नकार दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 10 साल की अपनी सरकार में रहकर दिल्ली को बर्बाद किया है और आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है।

2027 में सपा समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी
उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को हारने पर सब खराब लगता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी, समाप्त वादी पार्टी बनने की ओर आगे बढ़ रही है। इस दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों, माफियाओं और दंगाइयों की पार्टी है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सुशासन कायम है और भाजपा सरकार में अपराधियों पर नकेल कसी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static