अखिलेश यादव ने परिसर में लगाया पारिजात का वृक्ष, पर्यावरण दिवस की दी शुभकामनाएं

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 09:52 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 5 जून पर्यावरण की सभी को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने सपा कार्यालय के परिसर में पारिजात के 16 फिट ऊंचे दो वृक्ष लगाए। वृक्षारोपण के दौरान उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल तथा एसआरएस यादव एमएलसी भी मौजूद थे।

उन्होंने वृक्षारोपण के बाद कहा कि मानव जब तक वृक्षों के प्रति संवेदनशील नहीं होगा तब तक प्रदूषण से मुक्ति नहीं मिल सकती है। मानवता के लिए पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से यह आशा नहीं की जा सकती है कि वह प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाएगी। समाज में तमाम तरह के प्रदूषण फैलाने के लिए भाजपा ही जिम्मेदार है।
     

 

Author

Moulshree Tripathi