अखिलेश यादव ने UP में बनाए जा रहे 'प्रवासी आयोग' पर खड़े किए ये सवाल

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 12:21 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए बनाए जा रहे नए आयोग को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
PunjabKesari
अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि, ‘अब श्रमिकों के लिए नया आयोग बनाया जा रहा है जबकि ‘एम्पलॉयमेन्ट एक्सचेंज’ पहले से है। चाहे नीति आयोग हो, नया कोष या अब ये श्रम का विषय; जो है उसका उपयोग न करके हर एक मुद्दे पर कुछ नया बनाने का प्रयास क्यों ? ये सरकार का अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने का तरीक़ा व जन-धन का अपव्यय है।

गौरतलब हो कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद लॉकडाउन के बीच प्रदेश में लौट रहे श्रमिकों को रोजगार देने के लिए प्रवासी आयोग बनाने की रफ्तार तेज हो गई है। जिससे यूपी में आने वाले हर प्रवासी कामगार व श्रमिकों को रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार माइग्रेशन कमीशन बनाएगी। इसके जरिये ‌उन्हें हुनर के मुताबिक रोजगार दिलाकर मानदेय दिलाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static