शराब कांड: अखिलेश ने मृतकों के परिजनों से की मुलाकात, कहा- मामले को लेकर सजग नहीं थी सरकार

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 03:32 PM (IST)

बाराबंकीः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को बाराबंकी पहुंचे। यहां उन्होंने शराब कांड में एक ही परिवार में मरे 4 लोगों के घर जाकर उनके परिजनों का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

अखिलेश ने कहा कि देसी शराब निर्माण करने वाली कंपनी बंद होनी चाहिए। जो लोग शराब कांड में मरे हैं उनके परिवारों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। सरकार ने जो दो लाख रुपये की सहायता दी है वह अपर्याप्त है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार मामले को लेकर सजग नहीं थी, जिससे इस घटना ने भयावह रूप ले लिया।

यहां से निकलने के बाद अखिलेश रामनगर स्थित प्राचीन लोधेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप भी मौजूद रहें। उल्लेखनीय है कि, रानीगंज में शराब कांड में एक ही परिवार के 4 लेागों की मौत हो गई थी। जिसमें पिता छोटेलाल, पुत्र मुकेश, रमेश और सोनू शामिल थे।

Deepika Rajput