कारोबारी मनीष के परिवार से मिले अखिलेश यादव, कहा- 20 लाख की मदद करेगी समाजवादी पार्टी
punjabkesari.in Thursday, Sep 30, 2021 - 01:03 PM (IST)

कानपुर: कानपुर के एक व्यापारी की कथित तौर पर पुलिसकर्मियों की पिटाई से मौत मामले में विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में गरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कारोबारी के परिवार से मिलने पहुंचे। वहीं इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से भिड़ंत हो गई।
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी परिवार को 20 लाख की मदद कर रही है।अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में पुलिस सुरक्षा नहीं कर रही है पुलिस लोगों की जान ले रही है। उत्तर प्रदेश में पुलिस का ऐसा व्यवहार किसी की सरकार में देखने को नहीं मिला। बाबा मुख्यमंत्री होने के बावजूद ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है।
उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार में अगर अगर कार्रवाई हुई होती तो मनीष गुप्ता जी को आज अपनी जान नहीं गंवाना पड़ता। झांसी में ही ऐसी घटना हुई थी पुष्पेंद्र यादव की जिसमें पुलिस ने जान ले ली थी। पुलिस लगातार भाजपा की सरकार में लूट और हत्या में शामिल है। यह तभी संभव है जब सरकार की नियत साफ ना हो। सरकार की पहले दिन से कानून व्यवस्था पर नियत साफ नहीं रही है। सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ भाजपा सरकार में हो रही है, सबसे ज्यादा नोटिस एनएचआरसी ने दिए हैं।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस होटल में व्यापारी रुके और पीड़ित परिवार गया पूरे के पूरे सबूत वहां मिटा दिए गए। परिवार की दो करोड़ की मदद होनी चाहिए। मृतक की पत्नी पढ़ी-लिखी हैं और उनके बुजुर्ग माता-पिता का क्या होगा उनके परिवार का क्या होगा उनका घर कैसे चलेगा। इसलिए सरकार को 2 करोड़ देकर मदद करनी चाहिए। समाजवादी पार्टी भी 20 लाख रुपए से पीड़ित परिवार की मदद करेगी। जब आप पुलिस और डीएम से गलत काम कर आओगे तब अंजाम यही होगा। पुलिस और अधिकारियों पर इसीलिए कार्रवाई नहीं हो रही है क्योंकि सरकार ने इन्हीं से गलत काम कराएं हैं।
अखिलेश ने कहा कि जिन्होंने यह घटना की है, यह मामूली लोग नहीं है। मुझे जानकारी मिली है कि उन्नाव में भी इसी प्रकार की घटनाएं हुई हैं। गोरखपुर में भी इसी प्रकार की घटना हुई है। तब तक न्याय मिलना मुश्किल है, जब तक सीबीआई जांच या हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच ना हो। समाजवादी पार्टी पूरी तरह से परिवार के साथ हैं और मुझे उम्मीद है कि जिस दिन यह केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में जाएगा। उस दिन पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा और उदाहरण बनेगा कि इस तरीके की घटना ना हो। सच को मारने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

शिमला: भारी बारिश के बाद एनएच-5 अवरुद्ध, मलबा हटाने का काम जारी: अधिकारी

प्रोड्यूसर से रंगदारी मांगने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार