अखिलेश यादव का बड़ा बयान- शिवपाल यादव के सामने नहीं उतारेंगे प्रत्याशी

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 04:15 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह यादव पर  बड़ा बयान दिया है। अखिलेश ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी बसपा और कांग्रेस जैसे किसी भी बड़े दल से गठबंधन नहीं करेगी। साथ ही ये भी साफ किया कि पार्टी चाचा शिवापाल के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारेगी।

एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए अखिलेश ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी किसी भी बड़े दल जैसे बसपा और कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी। छोटे दलों से बातचीत चल रही उनके साथ चुनाव लड़ा जाएगा। चाचा शिवपाल की पार्टी में वापसी और गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल पार्टी उनके खिलाफ चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारेगी।

इतनी ही नहीं अखिलेश ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने मजदूरों की चिंता नहीं की। समाजवादी पार्टी के लोगों ने मजदूरों की मदद की। जिस रास्ते पर कांग्रेस चल रही थी अब उसी पर बीजेपी चल रही है। बीजेपी जो रास्ता अपना रही है वह कांग्रेस का है। उन्होंने  कहा कि आर्थिक मदद का कोई लाभ नहीं मिला।
 

Tamanna Bhardwaj