अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव को मिली धमकी, मांगी 5 करोड़ की रंगदारी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 02:06 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव को धमकी मिली है। उनसे 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है और धमकी दी गई है कि अगर पैसे नहीं दिए तो पॉक्सो एक्ट में फंसा देंगे। प्रतीक ने गौतमपल्ली थाने में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्रतीक ने पुलिस को दी तहरीर
पुलिस को दी गई तहरीर में प्रतीक ने बताया कि चिनहट में रहने वाले कृष्णानंद पांडेय नाम के व्यक्ति ने एक कंपनी बनाई। यह कंपनी प्रॉपर्टी का काम करती थी। उन्होंने बताया कि कृष्णानंद पांडेय ने करोड़ों रुपए निवेश के नाम पर ठग लिए। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो बहाने बनाने लगा। इसके बाद उन्होंने कुछ सख्ती की तो कृष्णानंद ने उन्हें धमकी दे दी। पॉस्को एक्ट में फंसाने और फेक ऑडियो वायरल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं पांच करोड़ की रंगदारी भी मांगी।
प्रतीक के साथ हुई धोखाधड़ी
प्रतीक उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के पति हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 2011-12 में मेरी मुलाकात कृष्णानंद पांडेय से हुई थी। उसने कई बार बिजनेस का प्रस्ताव रखा। फिर दो तीन साल के बीच उनका काफी मेल जोल हो गया और उसकी बातों में आकर 25 मई, 2015 को एक कंपनी बनाई। कृष्णानंद पांडेय और यूएस विस्ट को निदेशक बनाया गया। खुद कंपनी में प्रमोटर के तौर पर शामिल हुआ। इसके बाद कंपनी में हैसियत से निवेश किया। हालांकि, जब मैंने अपना पैसा वापस मांगा तो वह बहाना बनाने लगा। यही नहीं, मुझे फंसाने की भी धमकी दी।
करीब आकर दिया धोखा
सपा प्रमुख के भाई ने बताया कि आरोपी ने पहले उनसे नजदीकियां बढ़ा ली। उनके बिजनेस के बारे में भी वो जानने लगा। इसके बाद किसी न किसी बहाने से उससे पैसे मांगने लगाा। आर्थिक स्थिति और पारिवारिक समस्याओं का हवाला देकर उधार मांगने लगा। उसकी पत्नी और पिता भी इस साजिश में शामिल है। पैसे मांगने पर उसने धमकी दी और पॉक्सो एक्ट (POCSO) जैसे गंभीर मामलों में फंसाने की बात कही। धमकी ईमेल और वॉट्सऐप पर दी। परिवार की छवि खराब करने के लिए एक फर्जी ऑडियो क्लिप वायरल करने की धमकी भी दी।