अखिलेश यादव का ट्वीट- मंदिर परिसर में दो साधुओं की हत्या निंदनीय एवं दुखद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 12:25 PM (IST)

लखनऊः लॉकडाउन के बीच यूपी के बुलंदशहर में मंदिर परिसर में दो साधुओं की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि हत्याओं का राजनीतिकरण न करके समय रहते कार्रवाई की जानी चाहिए।

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि “उप्र के बुलंदशहर में मंदिर परिसर में दो साधुओं की नृशंस हत्या अति निंदनीय व दुखद है। इस प्रकार की हत्याओं का राजनीतिकरण न करके, इनके पीछे की हिंसक मनोवृत्ति के मूल कारण या आपराधिक कारण की गहरी तलाश करने की आवश्यकता होती है। इसी आधार पर समय रहते न्यायोचित कार्रवाई करनी चाहिए।”

बता दें कि बुलंदशहर जिले के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के पगोना गांव में स्थित मंदिर परिसर में संतो के कमरे में 2 साधुओं के खून से लथपथ पड़े शव मिले। दोनों साधुओं की गला रेतकर निर्मम हत्या की गई है। घटना के बाद बुलंदशहर एसएसपी समेत पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की बारीकी से जांच की।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static