राज्यपाल ने अखिलेश के ट्वीट पर जताई आपत्ति, कहा- आपका बयान गैर जिम्मेदराना

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2019 - 11:03 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक ट्वीट को‘गैर जिम्मेदाराना’बताते हुए बुधवार को कहा कि राजनीति में राज्यपाल को अनावश्यक लाना संवैधानिक पदों का अनादर है। राज्यपाल ने अखिलेश को लिखे एक पत्र में कहा,‘‘राजनीति में राज्यपाल को लाना संवैधानिक पदों का अनादर है।

मैं राजनीतिक बयानों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता। जैसा कि आप जानते हैं कि पूर्व मंत्री आजम खान के मामले में मैंने कभी कोई बयान नहीं जारी किया।‘‘ नाईक ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद ऐसी बयानबाजी उपयुक्त नहीं है।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि भाजपा का प्रचार राज्यपाल और सरकारी एजेंसियां कर रही हैं। आज भी राज्यपाल लखनऊ में हुई किसी घटना को देखने गए थे । राज्यपाल ने बताया कि वह सोमवार को मैनपुरी के करीब हुई बस दुर्घटना में डॉक्टर ज्योति व उनकी छह वर्षीय पुत्री की दर्दनाक मौत पर उनके राजाजीपुरम स्थित आवास पर शोक जताने गये थे।

उन्होंने बताया कि डॉ. ज्योति राजभवन चिकित्सालय में तैनात डॉ. अनिल निर्वाण के भाई की पत्नी थीं और संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुॢवज्ञान संस्थान, लखनऊ में चिकित्सक थीं। उनकी छह वर्षीय पुत्री की भी उनके साथ जलकर मृत्यु हुई थी। ऐसे मौके पर अपने स्टाफ के दुख-दर्द में पहुंचना वह अपना दायित्व समझते हैं।
 

Tamanna Bhardwaj