ईद पर अखिलेश यादव बोले- जिस तरह से त्योहार मनाया जा रहा है, उम्मीद है सरकार इसमें कोई भेदभाव नहीं करेगी

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 01:16 PM (IST)

लखनऊ (अश्वनी सिंह): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईद पर कहा कि देश में जो भाईचारा है, आपस में एक दूसरे का सम्मान करने की जो हमारी पहचान रही है। वह और आगे बढ़े हमारे अंदर से लोगों की एकजुटता ही डर निकालती है। उम्मीद है कि जिस तरह से यह त्यौहार मनाया जा रहा है, इसमें सरकार कोई भेदभाव नहीं करेगी।

 

अतीक अशरफ की शूटआउट के बाद अलकायदा की धमकी पर अखिलेश ने कहा कि त्योहार के दिन कई बार दिल्ली और नोएडा से सवाल आते हैं, जो पूछे जाते हैं। यह सवाल मुझसे ज्यादा आपको अधिकारियों से पूछना चाहिए और सरकार से पूछना चाहिए। मैं यही कह सकता हूं कि डर का माहौल ना हो और खुशियों में भेदभाव ना हो। जो हमारे सामने बड़ी-बड़ी समस्याएं खड़ी है। आज महंगाई चरम सीमा पर बेरोजगारी चरम सीमा पर है और किसान को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए और जब जाति जनगणना होगी तभी रामराज हो सकता है।

 

अखिलेश ने कहा कि जाति जनगणना होने के बाद ही सबका साथ सबका विकास हो सकता है और तभी भाईचारा आएगा और भेदभाव खत्म होगा। जाति जनगणना से ही भेदभाव खत्म होगा और समाजवाद आएगा। चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है और हमारे शहरों को जो कूड़ा बना दिया गया है वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की देन है। उन्होंने कहा कि लखनऊ देख लें आगरा देख लें यहां और भी बड़े शहरों को देख लें स्मार्ट सिटी के नाम पर शहरों में हम लोगों को सुविधाएं भी नहीं दी गई। लखनऊ शहर पर जो लखनऊ लिखा गया वो भी समाजवादी का ही देन है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static