अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज, कहा-सिर्फ घडिय़ाली आंसू बहा रही है सरकार

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 06:09 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए सरकार के पास कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से सरकार के आत्म निर्भर वाले बयान पर हमला करते हुए कहा कि सरकार तो पूँजीपतियों को को उद्योग चलाने के लिए पास दे रही है,लेकिन उन बेवस मज़दूरों के लिए सरकार तो कुछ भी नहीं कर रही है।


उन्होंने कहा कि सब जान गये हैं कि ये सरकार अमीरों के साथ है मजदूर किसान गरीब के खिलाफ है भाजपा की कलाई खुल गई है।उन्होंने कहा कि श्रमिकों के पलायन और उनकी बेरोज़गारी से अराजकता जैसी स्थिति बन रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की दयनीय दशा पर सरकार सिर्फ घडिय़ाली आंसू बहा रही है। लाचार मजदूरों की सरकार द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है। रेल पटरियों से लेकर राजमार्ग, खेत से लेकर खलिहान तक लहूलुहान हो रहे हैं।

Edited By

Ramkesh