मैं अब विपक्ष में बैठूंगा, सरकार की जवाबदेही के लिए करेंगे काम: अखिलेश यादव
punjabkesari.in Monday, Mar 28, 2022 - 04:25 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव समेत अनेक नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। इस दौरान सपा प्रमुख और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधायक पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद अखिलेश ने कहा कि केवल बेंच बदल गई है, मैं अब विपक्ष में बैठूंगा। सरकार की जवाबदेही के लिए विपक्ष काम करेगा और विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी।
नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद अखिलेश यादव को लखनऊ में नया ऑफिस मिल गया है। वह अब यूपी के नेता विरोधी दल के रूप में सदन में बैठेंगे। यूपी विधानसभा भवन में अखिलेश के ऑफिस के बाहर उनकी नेम प्लेट लगाई गई है। बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में एक खास दृश्य देखने को मिला। योगी आदित्यनाथ ने विधायक पद की शपथ लेने के बाद अखिलेश यादव से हाथ मिलाया। सीएम योगी ने अखिलेश यादव के कंधे पर भी हाथ रखा। इस दौरान दोनों मुस्कुराते हुए दिखे। विधायक पद की शपथ लेने के बाद अखिलेश यादव ने केशव मौर्य से भी हाथ मिलाया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

शिमला: भारी बारिश के बाद एनएच-5 अवरुद्ध, मलबा हटाने का काम जारी: अधिकारी

प्रोड्यूसर से रंगदारी मांगने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार