अखिलेश यादव ने शेयर किया बाबा रामदेव का वीडियो, लिखा-  'सपा का काम, बाबा जी प्रणाम'

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 12:26 PM (IST)

लखनऊ ( अश्वनी कुमार सिंह ): सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से योगगुरु बाबा रामदेव का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें प्रणाम  किया है। यह वीडियो राजधानी लखनऊ की मेट्रो की है। बाबा रामदेव वीडियो में मेट्रो की गुणगान करते नजर आ रहे हैं। 
PunjabKesari
बता दें कि इस वीडियो में इस वीडियो में योगगुरु कह रहे हैं, "लखनऊ मेट्रो में हम पहली बार बैठे हैं. हमारे लखनऊ मेट्रो के एमडी केशव कुमार ने मुझसे कहा कि जब आप लखनऊ आए हैं तो देश की सबसे तेज स्पीड से बनने वाली यहां के मेट्रो स्टेशन और उसकी लाइन यहां पर बनी है। इसका कीर्तिमान बनाया है। कई देशों में तो हम चले थे। यूरोप के बाद हिंदूस्तान की मेट्रो में हम पहली बार बैठे हैं। 

 

क्या बोले योगगुरु?
बाबा रामदेव ने कहा, "इसकी स्पीड और इसका कंफर्ट के अलावा इसकी जो अन्य सुविधाएं हैं। जिस तरह से अंडरग्राउंड सारे स्टेशन बने हैं। जिस तरह से रेल चलती है, वह अपने आप में अविस्मरणीय अनुभव है। इससे समय की भी बचत होती है और प्रदुषण भी नहीं होता है। सुरक्षा के अलावा सभी तरह से अपने आप में अच्छा है।" ये वीडियो सपा प्रमुख ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट से शेयर किया है। इतना ही नहीं उन्होंने रामदेव के बयानों को लेकर दावा भी किया है कि यह मेट्रो का काम सपा सरकार का कार्यकाल में किया गया है। 
PunjabKesari
वहीं, इसके बाद बाबा रामदेव राजधानी में 5-कालिदास मार्ग पर स्थित सीएम आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट भी किया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static