गठबंधन टूटने के बाद बोले अखिलेश- इंजीनियर छात्र रहा हूं, प्रयोग किया था, जरूरी नहीं हर प्रयोग सफल हो

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 01:02 PM (IST)

लखनऊः बसपा से गठबंधन टूटने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा सामने आया है। उन्होंने कहा कि इंजीनियर छात्र रहा हूं, प्रयोग किया था। जरूरी नहीं हर एक प्रयोग सफल हो।

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा से गठबंधन कर बसपा ने लोकसभा चुनाव में 10 सीटें भले ही हासिल कर ली हैैं, लेकिन उसके लिए अकेले ही मंजिल पाना आसान नहीं है। पिछले एक दशक से पार्टी का रुतबा लगातार घट रहा है। उन्होंने कहा कि मायावती के लिए सम्मान हमेशा रहेगा, लेकिन अगर अब रास्ते खुले हैं तो आने वाले उपचुनावों में कार्यकर्ताओं से बात करके आगे की रणनीति पर चर्चा करुंगा।

बता दें कि, बसपा अध्यक्ष मायावती के उपचुनाव में अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अखिलेश यादव ने भी अपनी राहें अलग कर ली है। उन्होंने कहा कि सपा भी अकेले सभी 11 सीटों पर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि अगर बसपा के रास्ते अलग-अलग हैं तो उसका भी स्वागत और बधाई है।

Deepika Rajput