अखिलेश ने किया UPCOCA का विरोध, कहा- ये है धोखा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 04:16 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपीकोका के विरोध में कहा कि बीजेपी नेता डीएम की कुर्सी पर बैठकर रौब जमाते हैं। उनके सांसद और विधायक ही पुलिस को धमकी देते हैं। योगी सरकार उनको रोकने के बजाय उनका सम्मान करने को कहती है।

अखिलेश ने कहा कि डीएम की कुर्सी पर बैठने वाले और पुलिस को धमकी देने वाले भाजपाई सुधारेंगे व्यवस्था? ये पार्टी बीजेपी बहुत अच्छी है क्योंकि यहां किसी पर कार्रवाई नहीं होती। चाहे पुलिस को मारो, सीओ को धमकाओ या कुछ करो, सबको आजादी है।

उन्होंने कहा कि योगी जी कहते थे कि यहां कानून का डर होगा अपराधी भागेंगे। इन्होंने एनकाउंटर शुरू किया। उसके बावजूद अपराधी सीएम आवास से 600 मीटर दूरी पर ही इन्हीं की पार्टी के पूर्व विधायक के बेटे को गोली मार कर चला जाता है, तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी।

उन्होंने कहा कि जब ये कानून व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे तो फिर एक नया फार्मूला ले आए, जिसे यूपीकोका का नाम दे दिया। ये सब जनता को धोखा देने के लिए लाए हैं। यूपीकोका को ये अपने विपक्षी और राजनीतिक दलों को दबाने के लिए लाए हैं।