CM अखिलेश का Home एड्रेस चेंज, नए बंगले में परिवार सहित किया प्रवेश

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2016 - 10:24 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने नए बंगले में कदम रख लिया। अखिलेश ने नए घर में विधिवत पूजा-पाठ के साथ परिवार सहित प्रवेश किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह, चाचा शिवपाल यादव, अखिलेश यादव और पत्नी डिंपल यादव मौजूद रहे। अखिलेश का यह नया बंगला 4 विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित है जबकि पुराना बंगला 5 विक्रमादित्‍य मार्ग पर था।

कितना बड़ा है अखिलेश का बंगला

सीएम अखिलेश का बंगला 6 हजार स्‍क्‍वॉयर फीट में बना है। इसमें पांच बड़े-बड़े कमरे हैं और साथ में दो सर्वेट रूम और तीन टॉयलेट हैं। राज्यसंपत्ति अधिकारी ने बताया कि यह दो साल से बंद पड़ा था। इससे पहले यह बंगला राजस्व परिषद् के चेयरमैन के नाम पर आवंटित था। बंगले के रिन्युवेशन में कम से कम 82 लाख रूपए खर्च हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static