CM योगी ने ''सम्राट पृथ्वीराज'' देखने पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार

punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 05:03 PM (IST)

लखनऊ: अभिनेता अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' कल यानी कि 3 जून को रिलीज होने जा रही है। इससे पहले इस फिल्म को लेकर यूपी की सियासत गर्म हो गई है। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई मंत्रियों के साथ लोकभवन ये फिल्म देखी। इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तंज कसा। पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी कटाक्ष किया है।

अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। डिप्टी सीएम ने ट्वीट में कहा, ''श्री अखिलेश यादव जी फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कॉमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है, आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं।''

दरअसल,  सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, ''ऐतिहासिक फ़िल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उप्र की वर्तमान हालत भी देखें। इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती।''

बता दें कि यह फिल्म भारत के अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार पृत्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे। अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में सोनू सूद, संजय दत्त और आशुतोष राणा भी नजर आएंगे। वाराणसी में मीडिया से बातचीत में अक्षय कुमार ने कहा था कि यह दुर्भाग्य की बात है कि इतिहास में मुगलों के बारे में तो बहुत कुछ बताया गया है, लेकिन पृथ्वीराज चौहान के बारे में सिर्फ दो पैराग्राफ ही लिखा गया। सूत्रों के मुताबिक़ यूपी सरकार पृथ्वीराज फिल्म को टैक्स फ़्री कर सकती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static