Modi के आगरा दौरे पर अखिलेश का तंज- ताज से मोहब्बत का पाठ पढ़कर जाएंगे देश के प्रधान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 11:43 AM (IST)

आगराः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आगरा (Agra) दौरे को लेकर तंज कसा है।

उन्होंने ट्वीट (Tweet) कर लिखा है कि उम्मीद है देश के प्रधान ताजमहल (Taj Mahal) से प्रेम-मोहब्बत का पाठ पढ़कर जाएंगे और अपने आनंद-विहार के बाद यहां के आसपास के आलू ,गन्ने और धान के किसानों के दुख-दर्द भी उनको याद आएंगे। दिल्ली से यूपी इतना दूर पहले कभी न था कि उसके बदहाल किसानों और व्यापारियों की देश के सिरमौर को खबर न हो।

PM मोदी बुधवार को आगरा में रैली के साथ उत्तर प्रदेश में BJP के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। यहां मोदी गंगाजल परियोजना सहित कई अन्य विकास परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे। गंगाजल परियोजना की लागत 2880 करोड़ रुपए है और इससे आगरा में जल आपूर्ति बेहतर तथा सुनिश्चित बनेगी।

Deepika Rajput