भाजपा की प्रचारक बन चुकी हैं मीडिया, राज्यपाल और सरकारी एजेंसियां: अखिलेश

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 10:00 AM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दलों के एक दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं। उनमें जुबानी जंग के साथ-साथ ट्विटर वॉर भी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर करारा हमला बोला है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा के चुनावी मुद्दे: 1) विपक्ष 2) विपक्ष 3) चौकीदार। भाजपा के प्रचारक: 1) राज्यपाल 2) सरकारी एजेंसियां 3) मीडिया। भाजपा की चुनावी रणनीति: 1) सोशल मीडिया 2) नफरत 3) पैसा। भाजपा के 5 साल की उपलब्धि: 1) भीड़तंत्र 2) किसानों का अपमान 3) बेरोजगारी।

इससे पहले उन्होंने कहा था कि विकास पूछ रहा है... भाजपा अपनी रैलियों में केवल विपक्ष की ही बातें क्यों कर रही है? क्या भाजपा के 5 साल के शासनकाल में उनकी अपनी कोई भी सकारात्मक उपलब्धि नहीं है? जनता के आक्रोश और हार के डर से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता गर्मी का बहाना करके चुनाव प्रचार से बच रहे हैं।

Deepika Rajput