युवा तो पहले ही BJP को वोट नहीं दे रहे थे, अब बड़े-बुजुर्ग भी नहीं देंगे: अखिलेश

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2019 - 10:23 AM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘विकास’ पूछ रहा है मार्गदर्शक मंडल को ही बाहर का रास्ता दिखा देने वाले किस संस्कृति, चाल, चलन, चरित्र का परिचय दे रहे हैं? बीजेपी के दिखावे की नैतिकता का भंडाफोड़ हो गया है। युवा तो पहले ही बीजेपी को वोट नहीं दे रहे थे, अब बड़े-बुजुर्ग भी नहीं देंगे। बीजेपी अंदर से टूट गई है।

इससे पहले सपा अध्यक्ष ने कहा था कि बीजेपी के चुनावी मुद्दे: 1) विपक्ष 2) विपक्ष 3) चौकीदार। बीजेपी के प्रचारक: 1) राज्यपाल 2) सरकारी एजेंसियां 3) मीडिया। बीजेपी की चुनावी रणनीति: 1) सोशल मीडिया 2) नफ़रत 3) पैसा। बीजेपी के 5 साल की उपलब्धि : 1) भीड़तंत्र 2) किसानों का अपमान 3) बेरोजगारी।

ज्ञात हो कि, लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंके जाने में अब कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के एक दूसरे पर हमले भी तेज हो गए हैं। उनमें जुबानी जंग के साथ-साथ ट्विटर वॉर भी देखने को मिल रही है।

Deepika Rajput