कल से गुजरात चुनाव प्रचार के लिए जनसभाएं करेंगे अखिलेश यादव

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2017 - 05:47 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल से यानि की 4 दिसंबर को गुजरात चुनाव प्रचार के लिए जनसभाएं करेंगे। वह सिर्फ पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में ही चुनावी रैली करेंगे। उनकी पहली सभा गुजरात के द्वारिका जिले में होगी। अपने 2 दिवसीय दौरे के बाद अखिलेश लखनऊ वापस आ जाएंगे।

जानिए, क्या है पूरा कार्यक्रम?
बता दें कि गुजरात में अखिलेश यादव द्वारिका जिले में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां उनकी सभा दोपहर 3 बजे शुरू होगी। 5 दिसंबर को जामजोधपुर विधानसभा में दोपहर 1 बजे जनसभा के संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे लालपुर विधानसभा जामनगर में रोड शो करेंगे। वहीं 6 दिसंबर को सुबह 11 बजे से उपलेट विधानसभा थोराजी में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे मुद्रा विधानसभा मण्डवी में जनता को संबोधित करेंगे।

2 चरणों में होंगे गुजरात चुनाव
उल्लेखनीय है कि गुजरात के चुनावी रण का ऐलान हो चुका है। गुजरात में विधानसभा की 182 सीटों पर चुनाव होना है। गुजरात विधानसभा चुनाव 2 चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर (89 विधानसभा सीटों के लिए), जबकि दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर (93 विधानसभा सीटों के लिए) को होगा। गुजरात और हिमाचल प्रदेश, दोनों जगह वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।