अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे में हुआ करोड़ों का घोटाला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2017 - 10:05 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस के निर्माण पर जहां अरबों रुपए खर्च हो गए वहीं इसमें करोड़ों रुपए का मुआवजा घोटाला भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार इस परियोजना के सिलसिले में मुआवजा बांटने में करोड़ों का घोटाला किया गया। इस मामले में अब तक 27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अखिलेश का ड्रीम प्रोजेक्ट था लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे
मामला सिरसागंज तहसील के गांव बछेला-बछेली से जुड़ा है। यह एक्सप्रेसवे पूर्व सीएम अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट था। यह देश का सबसे लंबा 6 लेन एक्सप्रेसवे है, जिसे भविष्य में बढ़ाकर 8 लेन का भी किया जा सकता है। यह एक्सप्रेसवे एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट से लैस है।