अल्कोहल गंदा नहीं, मस्जिदों में सैनेटाइजर का करें इस्तेमालः वसीम रिजवी

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 03:42 PM (IST)

लखनऊः यूपी शिया सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा कि कट्टरपंथी मुस्लिम मुल्ला इस्लामिक जहरीले वायरस से मानसिक बीमार हो चुके है। कोई भी मुसलमान किसी भी मस्जिद में अल्कोहल से बने सैनिटाइजर से अपने हाथ पैर साफ करके जा सकता है। बल्कि अगर किसी की जान जाने का खतरा हो तो किसी भी मस्जिद को अल्कोहल से साफ़ भी किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि अपने को और दूसरे को सुरक्षित रखने के लिए अल्कोहल से बने सैनिटाइजर का इस्तिमाल करके अपने को साफ़ रखना जायस है। किसी भी केमिकल को पीकर नाश करना गुनाह है। उन्होंने कहा कि अल्कोहल गंदा नहीं है, इंसानियत और देश के ऊपर धर्म को मानने वाले और हिंदुस्तान में रहकर पाकिस्तानी और जिहादी विचार गंदे है।

बता दें कि दरगाह आला हजरत स्थित सुन्नी मरकजी से जुड़े दारुल इफ्ता के मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूकी ने कहा है कि इस्लाम में अल्कोहल को हराम करार दिया गया है। इसलिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल मस्जिदों में न किया जाए। मस्जिद अल्लाह का घर है, उसे नापाक न होने दें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static