RRB NTPC आंदोलन को लेकर यूपी के कई जिलों में अलर्ट, प्रयागराज स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात

punjabkesari.in Friday, Jan 28, 2022 - 01:26 PM (IST)

प्रयागराज: RRB NTPC  रिजलट को लेकर कर छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार, उत्तर प्रदेश एवं देश के अन्य शहरों में  प्रदर्शन जारी है। वहीं प्रयागराज में छात्रों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रेलवे ने अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुफिया विभाग प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय हो गया है। जिसमें गोरखपुर जंक्शन, डोमिनगढ़, कुसम्ही, कैंट, नकहा स्टेशन,वाराणसी और प्रयागराज में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।



बता दें कि प्रयागराज के बघाड़ा इलाके में प्रतियोगी छात्रों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने लॉज के कमरों में घुसकर क्रूरता से पीटा था। इससे लेकर प्रदेश में सभी विपक्षी पार्टियों ने उत्तर प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अपने रोजगार के लिए हक़ की आवाज बुलंद करने वाले बेगुनाह छात्रों पर पुलिस द्वारा हिंसक प्रहार… शर्मनाक एवं घोर निंदनीय है। भाजपा सरकार में छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है, वो भाजपा के ऐतिहासिक पतन का कारण बनेगा.  सपा संघर्षशील छात्रों के साथ है!

Content Writer

Ramkesh