पुलवामा आतंकी हमले के बाद मेरठ में अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 03:28 PM (IST)

मेरठः जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहन पर आतंकी हमले के मद्देनजर मेरठ के पूरे जोन में अलर्ट कर दिया गया। कैंट के मुख्य चौराहों पर क्यूआरटी (क्लिक रिस्पॉन्स टीम) को तैनात किया गया है। वहीं सेना के जवान रुड़की रोड और गांधी बाग के चौराहे के पास मुस्तैद है।

डीआईजी अखिलेश कुमार के निर्देश पर पुलिस अफसर सड़क पर उतर आए। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने हाईवे के अलावा, मुख्य होटलों, बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग की। कैंट क्षेत्र में सेना ने भी निगरानी बढ़ा दी। देररात तक अभियान चलाया गया।

बता दें कि इससे पहले कुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि कुंभ को लेकर पहले ही हाई एलर्ट है। किसी भी प्रकार की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए मेला क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और लगातार चेंकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।

 

Ruby