JNU हिंसा के मद्देनजर यूपी की AMU, BHU और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अलर्ट जारी

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 11:40 AM (IST)

लखनऊः दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार रात हिंसा भड़क गई।जिसमें कई छात्र घायल हो गए हैं। ऐसे में यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) और इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर यूपी पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। यूपी पुलिस को भी अलर्ट जारी है। 

इसी कड़ी में अलीगढ़, वाराणसी और प्रयागराज पुलिस को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया गया है। ताकि किसी का तरह बवाल फिर से ना होने पाए। साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस को यूनिवर्सिटी प्रशासन से संवाद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

जेएनयू में हुई हिंसा का एएमयू छात्रों ने विरोध किया है। इस बारे में एएमयू स्टूडेंट्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए सोमवार को एएमयू परिसर में शांतिपूर्वक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

बताया जा रहा है कि ये तिरंगा यात्रा आज (6 जनवरी) दोपहर 3 बजे मास कॉम डिपार्टमेंट से बाबे सैय्यद गेट तक निकाली जाएगी. यात्रा को लेकर पुलिस भी अलर्ट है।


 

Tamanna Bhardwaj