अलीगढ़: जहरीली शराब की बिक्री मामले में 3 और गिरफ्तार, फरार मुख्य आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 09:39 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब की बिक्री में कथित रूप से शामिल तीन लोगों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया और अब तक इस मामले में कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार आज खैर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों से गिरफ्तारी की गई जिनमें विपिन, अर्जुन और अमीचंद का नाम सामने आया है। तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने नकली देशी शराब के पाउच बरामद किये हैं।

पुलिस का कहना है कि शराब माफिया के खिलाफ अभियान जारी है और इस मामले के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि कल शाम को एक बड़ी सफलता तालानगरी औद्योगिक एस्टेट में एक रासायनिक कारखाने के मालिक की गिरफ्तारी के साथ मिली थी, जहां बड़ी मात्रा में मिथाइल अल्कोहल जब्त किया गया था। उन्होंने बताया कि इस स्टॉक की अवैध शराब बनाने वालों को आपूर्ति की जा रही थी। नैथानी ने कहा कि पुलिस को यह सफलता इस मामले के एक प्रमुख आरोपी से पूछताछ के आधार पर मिली। अधिकारियों के अनुसार शराब मामले के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा के ऊपर पचास हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है। हालांकि कई छापों के बावजूद पुलिस अब तक शर्मा को नहीं पकड़ पाई है, जिसके मजबूत राजनीतिक संबंधों का दावा किया जा रहा है। इस बीच जिला प्रशासन की ओर से मरने वालों की संख्या या किसी पोस्टमार्टम संबंधी नया कोई आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।

सोमवार शाम तक जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार अलीगढ़ में जहरीली शराब से 36 लोगों की मौत हुई है। हालांकि आंकड़ों को लेकर विरोधाभास है। विपक्षी दलों ने जिला प्रशासन पर जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार की देर शाम इस मामले में कार्रवाई करते हुए आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद को हटा दिया तथा दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया। गुरु प्रसाद को हटाये जाने की पुष्टि करते हुए अपर मुख्य सचिव (नियुक्ति) मुकुल सिंघल ने बताया कि रिग्जियान सैंफिल को नया आबकारी आयुक्त बनाया गया है। लखनऊ में सोमवार को जारी एक बयान में राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि गभाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (उपाधीक्षक) कर्मवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है जबकि घटना के संबंध में खैर के क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह और क्षेत्राधिकारी (शहर-3) विशाल चौधरी से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static