अलीगढ़ प्रशासन ने सड़क पर धार्मिक आयोजनों पर लगाया प्रतिबंध

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 02:05 PM (IST)

 

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिला प्रशासन ने शुक्रवार से सड़कों पर होने वाले सभी धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिला प्रशासन ने यह फैसला कुछ समूहों के सड़क पर हनुमान चालीसा और आरती करने के बाद लिया जिन्होने सड़क पर नमाज पढे जाने के विरोध मे यह कदम उठाया था।

जिलाधिकारी सीबी सिंह ने कहा ‘‘ बिना पूर्व अनुमति के कोई भी धार्मिक गतिविधि की इजाजत नहीं दी जायेगी। मैने उन लोगों से कहा है जो हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे और मुद्दे को सांपदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे थे। इस तरह की हरकतों से खासकर संवेदनशील इलाकों में कानून व्यवस्था के हालात प्रभावित हो सकते है।''

उन्होंने कहा कि ईद जैसे त्योहार को छोड़कर सड़क पर नमाज पढ़ने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। जिला प्रशासन के निर्णय पर भाजपा नेता मानव महाजन ने सवाल उठाये है जबकि सुन्नी धर्मगुरू मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने लोगों से इस मुद्दे को सांप्रदायिक रंग न देने की अपील की है।

मौलाना फरंगी महली ने लखनऊ में कहा ‘‘ सड़क पर नमाज पढ़े जाने के विरोध मे कुछ लोगों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ और आरती करने संबंधी खबरे मिली है। लोगों को समझना चाहिये कि जब मस्जिद में जगह कम पड जाती है तो मजबूरन सड़कों पर नमाज पढने के लिये बाध्य होना पड़ता है। दूसरे धर्मो के अनुयायियों को भी कभी कभार ऐसी असहज स्थिति का सामना करना पडता है।''

उन्होंने कहा ‘‘ मै सभी से अपील करूंगा कि इसे मुद्दा न बनाये। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से भी मेरा आग्रह है कि उन्हे यथासंभव मस्जिद में ही नमाज पढनी चाहिये। मै अपने भाइयों से भी प्रार्थना करना चाहूंगा कि राजनीतिक लाभ के लिये हनुमान चालीसा और आरती को सड़कों पर न करें। दशकों से देश में बने सांप्रदायिक सौहाद्र एवं भाईचारे की हर कीमत पर हिफाजत करनी होगी। सभी को कांवड़ यात्रा में सहयोग के लिये आगे आना होगा।''

 




 

Tamanna Bhardwaj