अलीगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी: Encounter में दो वांछित गैंगेस्टर बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 08:40 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ पुलिस ने खैर इलाके से वांछित चल रहे दो गैंगेस्टर बदमाशों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि खैर पुलिस ने सूचना के आधार पर आज दो शातिर बदमाशों अमरगढ़ी निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू और मनोज को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है।  उन्होंने बताया कि गिरफ्तार जितेन्द्र उर्फ जीतू के विरूद्ध अलीगढ़ जिले के विभिन्न थानो पर हत्या का प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के पांच-पांच मामले दर्ज है। गिरफ्तार बदमाश थाना खैर पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट में वॉछित चल रहे थे। दोनों को जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static