अलीगढ़ में 24 घंटे में मौत का आंकड़ा पहुंचा 5 के पार, इलाके में दहशत

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 04:49 PM (IST)

अलीगढ़ः अलीगढ़ के थाना गंगीरी इलाके के गांव बढ़ारी में बुखार और सांस की तकलीफ से जूझ रहे एक के बाद एक 24 घंटे में 5 लोगों की मृत्यु का मामला सामने आया है। आज मीडिया द्वारा इसी गांव से 18 घंटे में 3 लोगों के मृत होने की खबर प्रमुखता से चलाई। जिसके बाद जिला प्रशासन चेता और मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को रवाना कर दिया गया। हालांकि जब तक गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तब तक दो और मौत का मामला सामने आ गया। जिनमें से एक 35 वर्षीय व्यक्ति की आज सुबह मृत्यु हुई। जबकि एक महिला की मौत रात को होना बताया गया है। 

बताया जा रहा है म्रतक महिला की इस गांव में बेटी ब्याही है। जिसके घर वह 3 दिन पूर्व आई थी। जिसको सांस लेने में तकलीफ हुई और उसकी मौत हो गई। महिला के शव को उसके परिजन अपने घर रात को ही ले गए। वहीं गांव के प्रधान ने लापरवाही की बातें बताई। इधर ग्रामीणों ने अपना गुस्सा ज़ाहिर किया। सूचना पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में लोगों के सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं। टीम के साथ पहुंचे डॉक्टर का कहना है कि अभी तक किसी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। जिनको तकलीफ है उन्हें दवाइयां वितरित की जा रही है।
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj