अलीगढ़ः जिला अस्पताल में मरीजों की जान से खिलवाड़, इमरजेंसी में स्वीपर और ड्राइवर करते हैं ट्रीटमेंट

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 10:01 AM (IST)

अलीगढ़: जिला अस्पताल में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की कमी के चलते मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहाँ स्वीपर और डॉक्टर्स के ड्राइवर गंभीर मरीजों व घायलों को ट्रीटमेंट देते नज़र आ रहे हैं। मामला शनिवार व शुक्रवार की मध्य रात्रि का है। इस दौरान मारपीट की घटना में घायल जिला अस्पताल की इमरजेंसी पर पहुँचे तो स्वीपर द्वारा घायल के सिर में टाँके लगाते हुए और एक बुजुर्ग के माथे पर बैंडेज करते हुए देखा गया। कहीं न कहीं इस तरह अनट्रेंड लोगों द्वारा ट्रीटमेंट कराना लोगों की जान के साथ खिलवाड़ है।

इस मामले पर जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ० ईश्वर देवी बत्रा ने बताया है कि डॉक्टर्स का ट्रांसफर होने के बाद से स्टाफ की कमी से अस्पताल जूझ रहा है। शासन को लगातार पत्राचार किया जा रहा है। स्वीपर द्वारा ट्रीटमेंट दिए जाने की जाँच कराई जायेगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static