हाथरस गैंगरेप के चारों आरोपियों का होगा Narco test, अहमदाबाद पहुंची CBI टीम

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 04:48 PM (IST)

हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 19 वर्षीय युवती संग हुए गैंगरेप के चारों आरोपियों का नार्को टेस्ट होगा। घटना के खुलासे के लिए सीबीआई टीम जांच में जुट गई है। इसी क्रम में सीबीआई टीम चारों आरोपियों को लेकर अहमदाबाद पहुंच चुकी है।

गौरतलब है कि गैंगरेप के मामले में घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने का दावा करने वाला छोटू नाम का युवक नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार था। उसका कहना था कि सच सामने लाने के लिए वह टेस्ट के लिए तैयार है, साथ ही पीड़िता के परिजनों का भी टेस्ट होना चाहिए। उधर, युवक की मां ने टेस्ट पर आपत्ति जताते हुए बेटे को नाबालिग बताया था।

उधर, युवक की मां ने टेस्ट कराने से इनकार किया है। मां का कहना है कि वह अभी नाबालिग है। पीड़िता के परिवार और अन्य लोगों का भी टेस्ट होना चाहिए। उसका बेटा अभी बच्चा है। वहीं युवक के बड़े भाई ने कहा कि हाईस्कूल की मार्कशीट के अनुसार नाबालिग है। युवक अभी 18 साल का नहीं हुआ है।

 

 

Moulshree Tripathi