आगामी उपचुनावों और निकाय चुनाव के चलते लिया गया बड़ा फैसला, पुलिस विभाग में सभी छुट्टियां रद्द

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 01:00 PM (IST)

लखनऊ(अश्वनी सिंह): आगामी उपचुनाव और निकाय चुनावों के दौरान राज्य में सुरक्षा व कानून-व्यस्था को चुस्त-दुरस्त बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में पुलिस विभाग की सभी छुट्टियों को रद्द करने की घोषणा की है। निकाय चुनाव को छोड़कर यूपी में उपचुनाव होने जा रहे है, जिसके लिए दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में मतदान होना है। ऐसे में सरकार और संबंधित विभाग इसकी जोरदार तैयारियों में जुटे हुए हैं।

आगामी उपचुनावों और निकाय चुनाव के चलते पुलिस विभाग में सभी छुट्टियां रद्द
जानकारी मुताबिक उपचुनाव समेत निकाय चुनाव में कानून व्यस्था को बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश में पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की जरूरत को देखते हुए सरकार ने पुलिस विभाग की सभी छुट्टियों को रद्द कर दिया है। आपको बता दें कि 5 दिसंबर से यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र होना है, जिसमें सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। इस दौरान कुछ नई योजनाओं की घोषणा भी की जा सकती है।

Content Editor

Anil Kapoor