अॉल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने की शरिया कोर्ट की स्थापना

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2017 - 01:54 PM (IST)

बांदाः आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा संचालित शरिया कोर्ट की स्थापना आज बांदा में कर दी गई है। बांदा के हथौरा स्थित जामिया अरबिया मदरसे में आज आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का विशेष अधिवेषन आयोजित हुआ, जिसमें शरिया अदालत की शुरुआत कर मुस्लिमों से अपने मामले शरिया कोर्ट से निपटाने की अपील की गई।

बांदा मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूरी पर स्थित जामिया अरबिया हथौरा मदरसे में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदर मौलाना सैयद राबे हसन नदवी और जनरल सेक्रेटरी मौलाना अतीक ने शिरकत की और खुसूसी और अवामी अधिवेशन को संबोधित किया।

मुस्लिमों को अपने शरई मामले जिसमे निकाह,तलाक़ और विरासत मसायल शरिया अदालत (दारुल कज़ा) में रखने और निपटाने पर ज़ोर दिया गया। अधिवेशन में ही मदरसे हथौरा के शेखुल हदीस मौलाना उबैदुल्लाह को इस अदालत का क़ाज़ी भी नियुक्त किया गया।

इस मौके पर अध्यक्ष मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से जब तीन तलाक और बाबरी मस्जिद मुद्दे पर बात की गयी तो वो प्रत्यक्ष रूप से  कुछ भी कहने से बचते नजर आये हालांकि उन्होंने  इस मामले में कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की बात कही है ।