प्रधानमंत्री की सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे प्रो. राम गोपाल यादव: सपा

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 02:57 PM (IST)

लखनऊ: चीन और भारत के बीच सीमा विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें आम आदमी पार्टी और राजद को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों को न्यौता भेजा गया है। आज शाम पांच बजे होने वाली इस बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे। इस बैठक में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद पर चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक, जिन पार्टियों के पांच से ज्यादा सांसद हैं सिर्फ उन्हें ही इस बैठक में शामिल होने का निमंत्रण मिला है।

समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रो. राम गोपाल यादव होंगे शामिल
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति पर बैठक में राज्यसभा सांसद प्रो. राम गोपाल यादव शामिल होंगे। समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकारिक पेज ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी है। 

बैठक में ये लोग होंगे शामिल 
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, जेएएम अध्यक्ष हेमंत सोरेन, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू शामिल होंगे। शिवसेना के प्रमुख और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक भी बैठक में शामिल होंगे।

इनके अलावा सीपीआई-एम के महासचिव सीताराम येचुरी, एनसीपी अध्यक्ष  शरद पवार, आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एमके स्टालिन बैठक में शामिल होंगे। सर्वदलीय बैठक से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी विपक्षी पार्टी के अध्यक्षों से बात की है। राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती और कई अन्य नेताओं से बात की।

न्यौता न मिलने पर ‘आप’ और ‘राजद’ ने जताई नाराजगी 
सर्वदलीय बैठक में शामिल होने का न्योता नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नाराजगी जाहिर की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static