सपा की सरकार बनेगी तो घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को किया जाएगा पूरा: डिंपल यादव

punjabkesari.in Friday, Feb 25, 2022 - 04:01 PM (IST)

कौशाम्बी: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी एवं पूर्व सांसद डिंपल यादव ने शुक्रवार को कहा कि सपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है और जब सपा की सरकार बनेगी तो घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा साथ ही सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। शुक्रवार को सिराथू में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार, अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल के समर्थन में आयोजित सभा में डिंपल यादव ने यह बात कही।

 

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा,‘ सिराथू के बेटे ने तो धोखा दे दिया, लेकिन मेरा मानना है कि सिराथू की जनता अब बहू (पल्लवी पटेल) को मौका देने वाली है क्योंकि ये समझती हैं कि परिवार कैसे चलाया जाता है और आप सबकी जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं।'

PunjabKesari

 यादव ने हाथरस और उन्नाव समेत राज्य में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की चर्चा करते हुए समाजवादी पार्टी को महिलाओं की हितैषी बताया और कहा कि सपा की सरकार बनने पर महिला सुरक्षा पर विशेष रूप से काम किया जाएगा और हर गांव में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए पुलिस में अलग सुरक्षा इकाई बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा डबल इंजन की सरकार में जंग लग गया है और ऐसी जंग लगी सरकार को हटाकर उत्तर प्रदेश को पटरी पर लाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, '' इस बार तीन बहुएं एक साथ आई हैं, सिराथू की बहू पल्लवी पटेल हैं, इलाहाबाद की बहू जया बच्‍चन है और राज्य की बहू मैं हूं।'' यादव ने जनता से सपा को जिताने की अपील की। इसके पहले समाजवादी पार्टी की सांसद और 1970 के दशक की मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन ने अपने संबोधन की शुरुआत में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को इस प्रदेश की छोटी बहू का संबोधन देते हुए खुद को बड़ी बहू बताया। उन्होंने कहा, ''अमिताभ जब यहां से चुनाव लड़ रहे थे तब मैंने कहा था कि मैं आपकी बहू हूं, पहली बार आई हूं और मुंह दिखाई में मेरे पति को वोट दीजिए, उसके बाद यहां ज्यादा आना नहीं हुआ, आज फिर पल्‍लवी के लिए आई हूं.......उन्हें वोट दीजिए।'' 

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 1985 के लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और तब जया बच्‍चन उनके चुनाव प्रचार में आई थीं। बच्‍चन वह चुनाव जीत गये थे। जया बच्‍चन ने दावा किया कि अब भाजपा की सरकार जाएगी और सपा की सरकार आएगी। अपने संबोधन में सपा उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने कहा कि इस बार लड़ाई आरक्षण बचाने, नौजवानों को रोजगार देने, लावारिस पशुओं को खूंटे से बांधकर किसानों के खेतों में फसल लहलहाने, महिला सुरक्षा और बच्‍चों की शिक्षा और संविधान को बचाने की लड़ाई है। भाषा 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static