UP में गर्मी की छुट्टियों की आ गई डेट, बस इस तारीख तक लगेगी क्लास, अलर्ट भी जारी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 04:32 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से लोग परेशान हैं। इसी के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों के लिए जरूरी निर्देश जारी किए हैं। स्कूलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सुबह 9 बजे के बाद कोई खेलकूद या बाहरी गतिविधि नहीं होगी। प्रार्थना सभा खुले मैदान की बजाय छायादार स्थानों या कक्षा में कराई जाएगी। इतना ही नहीं शिक्षा विभाग ने यूपी के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की डेट का ऐलान कर दिया है। समर वेकेशन शुरू होने तक स्कूलों में एहतियात बरता जाएगा। यह आदेश सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों पर लागू होगा। 

बता दें कि यूपी के सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 20 मई से होंगी। हालांकि, इस तारीख में बदलाव हो सकता है। तापमान के बढ़ने पर गर्मियों की छुट्टियां पहले भी हो सकती हैं। वहीं प्राइवेट स्कूलों में भी गर्मियों की छुट्टियां 15 से 20 मई के बीच होंगी।  हालांकि अंतिम निर्णय मौसम को देखते हुए लिया जाएगा।  

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने ये भी आदेश दिए गए हैं कि बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए साफ पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर स्कूल में प्राथमिक उपचार किट, ओआरएस और जरूरी दवाइयों की उपलब्धता भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static