आपातकालीन शक्तियों का प्रयोग करें सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 05:06 PM (IST)

यूपी डेक्स: भारतीय सेनाओं के ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तानी सेना की जवाबी कार्रवाई से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को नागरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत आपात अधिकारों का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है। सूत्रों के अनुसार मंत्रालय ने सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों तथा प्रशासकों को पत्र लिखकर कहा है कि वे नागरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत मिले आपात अधिकारों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप को बता दें कि इसका उद्देश्य आकस्मिक स्थिति में जरूरी एहतियाती तैयारियों को प्रभावशाली तरीके से पूरा और इन पर अमल करना है। सूत्रों के अनुसार इन आपात अधिकारों के तहत नागरिक सुरक्षा महानिदेशक को भी जरूरी उपकरणों तथा साजो सामान की खरीद का अधिकार दिया जाता है जिससे कि वह जरूरत को देखते हुए बिना समय बर्बाद किये यह खरीद कर सकें।
ये भी पढ़ें:- 'युद्ध के बाद इस धरती पर पाकिस्तान का कब्जा होगा...' युवक ने किया PAK का समर्थन, लगाया स्टेटस
लखनऊ: भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। इसी बीच माहौल बिगाड़ने वालों द्वारा की जा रही साजिशों और फैलाई जा रही अफवाहों की भी खबरे सामने आ रही है। संतकबीरनगर के विधियानी मोहल्ले में भी रहने वाले एक युवक ने पाकिस्तान का समर्थन किया है। उसने पाकि के समर्थन में अपने व्हाट्सअप पर पांच स्टेटस लगाया है। जिसके बाद गांव के लोग गुस्से से भड़क गए और उसकी जमकर पिटाई कर दी।