मेरठ DM का आदेशः कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 25 से 30 जुलाई तक बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 04:36 PM (IST)

मेरठः सावन का पवित्र मास शुरू हो चुका है। कांवड़ लेकर श्रद्धालु घर से निकल पड़े हैं। सोमवार से कांवड़ यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। शिव के जयकारों से गली-मुहल्ले गूंजने लगे हैं। ऐसे में मेरठ के डीएम अनिल ढींगरा ने मेरठ जिले के सभी स्कूलों में 25 से 30 जुलाई तक अवकाश करने का आदेश दिया है।

डीएम की ओर से बुधवार को जारी निर्देश के अनुसार जनपद में सभी बोर्ड के स्कूल बंद रखे जाएंगे, जबकि डिग्री कॉलेज यथावत चलेंगे। उन्होंने जारी निर्देश में लिखा है कि गुरुवार को बड़ी संख्या में कावड़ियों का आवागमन शुरू हो जाएगा। ऐसे में शहर की यातायात व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। डीएम अनिल ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था नियंत्रित करने को लेकर एनएच-58 पर भारी वाहनों को पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं शहर के भीतर भी पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static